भागलपुर, सितम्बर 6 -- मुरलीगंज । निज प्रतिनिधि नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 14 में करीब डेढ़ माह पहले एक घर से की गयी लाखों रुपये की चोरी की घटना का खुलासा नहीं हो सका है। चोरी की घटना का खुलासा नहीं होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश पनपने लगा है। मालूम हो कि गत 17 जुलाई की रात नगर पंचायत वार्ड 14 में स्थित एक बंद घर को बदमाशों ने निशाना बनाया था। बदमाशों ने ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। मामले में पीड़ित गृहस्वामी ने थाना में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया था। गृहस्वामी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना में उनका करीब 16 लाख रुपए मूल्य के जेवरात सहित अन्य सामानों की चोरी की गयी है। रंजीत ने कहा कि घटना के डेढ़ माह के बाद पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है। उसने कहा कि वे सपरिवार देवघर चले गए थे। इधर ब...