भागलपुर, जुलाई 2 -- मधेपुरा। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बिठा कर लौट रहे एक पिता की चलती ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखासन चकला निवासी रविंद्र कुमार यादव के रूप में हुई है। धबौली के केशवपुर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत थे। वर्तमान में वो नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 में अपने परिवार के साथ रहते थे। परिजनों के अनुसार मृतक बुधवार को तड़के करीब ढाई बजे अपनी बेटी को कोसी एक्सप्रेस ट्रेन पर बिठाने के लिए मधेपुरा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। ट्रेन आने पर जैसे ही बेटी को उसने ट्रेन में बिठा दिया। ट्रेन से बाहर निकलने के दौरान असंतुलित होकर प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ा। गिरने के बाद उन्हें गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम स्टेशन पर ...