भागलपुर, जुलाई 12 -- आलमनगर । एक संवाददाता रतवारा थाना के खापुर गांव में गोली लगने से जख्मी युवक की एक आंख चली गई। बेगुसराय के एक निजी अस्पताल में उसके बायां आंख के बगल से लगी गोली को ऑपरेशन कर निकाली गई। गोली के साथ-साथ जख्मी आंख को निकालना पड़ा। गोली कांड को लेकर गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों द्वारा तरह-तरह की अटकलें लगायी जा रही है। घटना बीते शुक्रवार की रात करीब आठ बजे की बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि खापुर वार्ड नौ के स्व. विलास प्रसाद सिंह का पुत्र शिवनेश्वरी कुमार उर्फ ढबला (36) एक अन्य युवक के साथ बैठकर बातें कर रहा था। उसी दौरान उक्त जगहों से कुछ दूरी से चली गोली ढबला के बायां आंख के लग गई। गोली लगते हीं उक्त युवक तरपते हुए जमीन पर गिर पड़ा और खुन से लथपथ हो गया। घटना के शोर पर पहुंचे परिजन और स्थानीय लोगों न...