भागलपुर, अक्टूबर 4 -- गम्हरिया । एक प्रतिनिधि गम्हरिया। थाना क्षेत्र के जिवछपुर पंचायत के वार्ड 6 में गुरुवार के रात बदमाशों ने बंद घर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। करीब 6 लाख रुपए का सामान चोरी कर बदमाश ले गया। गृहस्वामी ललन यादव ने कहा कि दुर्गा पूजा के मेला को लेकर उसकी बहू मायके चली गई थी। वे घर पर अकेले दरवाजे पर सो रहे थे।आंगन में सभी घर मैं ताला लगा हुआ था। चोरों ने सुनसान देखकर घर में घुस गया और एक बक्सा ट्रॉली बैग लेकर घर से कुछ ही दूर दूरी पर बैग और बक्सा को फेंक दिया। और उसमें से लगभग 5 लाख का जेवरात एक लाख रुपया सामान लेकर फरार हो गया। सुबह जब मैंने आंगन गया तो देखा घर का ताला टूटा हुआ।तब इसकी जानकारी ग्रामीणों को दिया। मौके पर मुखिया प्रत्याशी कुंदन कुमार ने पहुंचकर चोरी की घटना का जायजा लिया और पुलिस को सूचना द...