मधेपुरा, जुलाई 30 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय में संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविंद की जयंती 23 अगस्त को मनायी जाएगी। जयंती को लेकर दुर्गा मंदिर परिसर में संयोजक सुनील कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गणिनाथ जयंती समारोह का आयोजन जिला परिषद के विवाह भवन में किया जाएगा और शहर के प्रमुख मार्गों पर शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जयंती समारोह को लेकर जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतों में गणिनाथ गोविंद के सेवकों से संपर्क किया जाएगा। जयंती समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने और भोजन की बेहतर व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अलग-अलग कार्यों के लिए कमेटी का गठन किया गया। प्रचार प्रसार के लिए पूरे जिले में फ्लेक्स पोस्टर लगायी जाएगी और घर घर जाकर जयंती समारोह...