जमुई, मार्च 1 -- घैलाढ़ । संवाद सूत्र पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के चयन ट्रायल प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए मधेपुरा टीम पटना रवाना हो गई । खेल संघ के सचिव अखिलेश कुमार ने कहा के 25 सदस्यीय टीम भाग लेने जा रही है। मलखंभ टीम को रवाना करते हुए आदर्श डिग्री कॉलेज घैलाढ के सचिव सह राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के युवा नेता ई. प्रणव प्रकाश ने कहा की खेल से खिलाड़ियों का मानसिक विकाश के साथ साथ बौद्धिक विकाश भी होता है। साथ ही उसका सर्वांगीण विकास संभव है। वे दूसरे बच्चे से अधिक ऊर्जावान होते है । यह चयन ट्रायल बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। टीम के घोषणा के समय पालेश्वर झा उच्च विद्यालय गोठ बरदाहा के प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र , ने कहा की ग्रामीण परिवेश के बच्...