भागलपुर, जुलाई 11 -- चौसा, निज संवाददाता। लौआलगान पश्चिमी पंचायत के वार्ड छह के बिनोवा में सांप के डसने से एक बच्चें की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक बच्चें के परिजनों के रोने की चीत्कार से घर में माहौल गमगीन हो गया। पुलिस शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। बताया गया कि लौआलगान पश्चिमी पंचायत अंतर्गत वार्ड छः के बिनोवा निवासी मनोज शाह का पुत्र संजीव कुमार (6) गांव के ही बच्चों के साथ दरवाजे पर खेल रहा था। इसी दौरान उसे सांप ने डस लिया था। गांव के अन्य बच्चों के साथ खेलने के दौरान उसे कुछ पता नहीं चल पाया। घर आने पर उसके मुंह से झांक आने लगा और वह बेहोश भी होने लगा था। परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे रेफर कर कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से...