भागलपुर, जुलाई 26 -- आलमनगर। खुरहान पंचायत की मुखिया द्वारा प्रमुख उपलब्धियों में विद्यालय भवनों का जीर्णोद्धार एवं विद्यालय परिसरों का सौंदर्यीकरण, स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग, ऊनी कपड़े एवं खेल सामग्री का नि:शुल्क वितरण, खेल मैदान का विकास एवं उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों को शैक्षणिक परिभ्रमण पर भेजना, प्रखंड स्तरीय 'खेलो इंडिया प्रतियोगिता और अनुमंडल स्तरीय 'खुरहान खेल महोत्सव का सफल आयोजन हुआ है। इतना हीं नहीं बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। पंचायत स्थित एपीएचसी अस्पताल को 12 घंटे के लिए क्रियाशील बनाया गया है और सातों दिन 24 घंटे संचालन हेतु आवश्यक व्यवस्था की जा चुकी है। पंचायत के लगभग 95% निवासियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराया गया है। सभी पात्र नागरिकों को अद्यतन राशन कार्ड प्रदान...