भागलपुर, सितम्बर 10 -- आलमनगर एक संवाददाता कोर्ट के निर्णय पर राजद के नेता व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के आलमनगर प्रखंड अंतर्गत खापुर में मिठाई बांटकर हर्ष जताया। राजद नेता इं नवीन कुमार निषाद ने उच्चतम न्यायालय के निर्णय पर खापुर गांव सहित पंचायत क्षेत्र में लोगों के बीच मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया। इ. नवीन ने कहा कि विगत कई दिनों से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर मतदाता सूची की लगातार समीक्षा की जा रही थी। जिस समीक्षा में पाया गया कि उपस्थित मतदाता को भी मतदाता सूची से बाहर कर दिया गया और जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। विगत दिनों कुल प्रमाण सत्यापन के साथ सुप्रीम कोर्ट को दिया गया और सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सभी प्रमाण को देखते हुए व्यक्तियों की जांच और पुष्टि कर न्यायालय के जस्टिस सूर्यकांत की प...