भागलपुर, दिसम्बर 7 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। पुरैनी नया टोला चौक से झंडापुर होते हुए एस एच 58 तक जाने वाली सड़क में छोटे बड़े गड्ढे एवं गिट्टी उखड़कर सड़क की स्थिति जर्जर हो गया है। खास कर नया टोला गांव से निकलने के बाद लोहे की बनी पुल के समीप खतरनाक रेन कट बन गया है। रेन कट के जगह खतरनाक तीखा मोड है तेज रफ्तार से वाहन को निकालने के दौरान रेन कट में वाहन का टायर जाने से बहुत बड़ी हादसा होने की संभावना बनी रहती है। इस सड़क होकर प्रत्येक दिन खेती से संबंधित ट्रैक्टर खाद ,बीज एवं अनाज लोडकर माल वाहक निकलते हैं जगह-जगह छोटे बड़े गड्ढे होने से वाहन चालक को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...