भागलपुर, जुलाई 5 -- चौसा । निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के कुछ सहायक नदियों में धीरे-धीरे जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है। पिछले तीन-चार दिनों से बढ़ रहे जलस्तर से किसी भी तरह की परेशानी उत्पन्न होने संभावना नहीं देखी जा रही है। बताया गया कि फुलौत पश्चिमी पंचायत की सपनी मुसहरी में अवस्थित सहायक कोसी नदी पिछले तीन-चार दिनों से पानी बढ़ने लगा है। कोसी नदी में बढ़ रहे पानी के कारण मोरसंडा पंचायत के अमनी बासा में अवस्थित बलोरा घाट में कुछ जगहों पर कटाव होना शुरू हो गया है। हालांकि कोसी नदी में बढ़ रहे जलस्तर निचले इलाके में किसी भी तरह की परेशानी उत्पन्न होने संभावना नहीं देखी जा रही। वहीं फुलौत पूर्वी पंचायत के बड़ोखर धार और फुलौत पश्चिमी पंचायत के बरियारी धार में भी बाढ़ का पानी आना शुरू हो गया है। उधर सीओ शशिकांत यादव ने कहा कि सहायक कोसी नदी ...