मधेपुरा, जून 9 -- मधेपुरा। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से विभिन्न पंचायतों में विकसित कृषि संकल्प अभियान की शुरूआत की गयी है। डीएओ रीतेश रंजन ने बताया कि किसानों के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, संतुलित खादों का प्रयोग, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने आदि का प्रचार-प्रसार किसानों के बीच आवश्यक है। उन्होंने बताया कि 9 जून को घैलाढ़ के बरदाहा, झिटकिया, चित्ती, कुमारखंड के रहटा,मंगलवाड़ा, परमानंदपूर में कृषि वैज्ञानिक किसानों को जागरूक करेंगे। साथ ही 10 जून को आलमनगर के नरथुआ, कुंजौरी, गंगापुर, शंकरपुर के मौरा झरकाहा, परसा, रामपुर लाही में कार्यक्रम होगा। 11 जून को मुरलीगंज के नाढ़ी, बैगनियां, रामपुर तैरासी, ग्वालपाड़ा के सरौनीकला, झिटकिया, रेशना में कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसी तरह 12 जून को शंकरपुर के गिद्दा, बेहरारी,...