भागलपुर, अप्रैल 22 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। मुरलीगंज-बिहारीगंज रोड में कार्तिक चौक से दिग्घी होते हुए गुदर चकला तक जाने वाली सड़क जगह-जगह जर्जर होने से आवागमन में लोगों को परेशानी से गुजरना पड़ता है। जर्जर हुए सड़क पर जगह-जगह बड़े बड़े मेटल उखड़ जाने से साइकिल और बाइक सवार चोटिल हो रहे हैं। करीब एक साल पूर्व जर्जर सड़क पर मेटल डालकर छोड़कर दिया गया था। जो वर्तमान समय में लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। लोगों कहना है कि ठेकेदार द्वारा समय पर सड़क की मेंटेनेस नहीं कराने के कारण जगह जगह जर्जर हो गया है। करीब एक साल पहले जर्जर हुए सड़क पर जीएसबी डाल मेंटेनेस के नाम पर खानापूर्ति किया गया। मेटल युक्त जीएसबी डालकर छोड़ दिया गया है। कालीकरण नहीं होने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। बड़े बड़े मेटल से साइकिल, बाइक सवार और ...