भागलपुर, जुलाई 1 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। बोल बम सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से इस साल भी सावन के महीने में 11 जुलाई से शुरू होने वाले मुक्त कांवरिया सेवा शिविर लगाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है। शिविर सेवा का संचालन के लिए बोल बम सेवा समितियों के द्वारा मंगलवार को शिविर स्थल पर ध्वजारोहण किया गया। मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव अखिलेश कुमार यादव शामिल रहे। मालूम हो कि पुरैनी बोल बम सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा लगातार 23 वर्षों से सुल्तानगंज-देवघर कांवरिया पथ पर जिलेबिया मोड़ के समीप के तिलक नगर में कांवरियों के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है। पूरे सावन महीने तक लगाए जाने वाले सेवा शिविर में बोलबम सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के दर्जनों सदस्य दिन-रात कांवरिया की सेवा में लगे रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...