भागलपुर, अप्रैल 26 -- सिंहेश्वर। एक संवाददाता सिंहेश्वर में आयोजित सात दिवसीय श्री शिवपुराण कथा के छठे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं की भीड़ से कथा स्थाल व आसपास के क्षेत्र भर गए। श्रद्धालुओं को जहां जगह मिली वहीं से कथा का श्रवण करने लगे। प्रचंड धूप भी श्रद्धालुओं का कथा सुनने का उत्वाह कम नहीं हुआ। हालत यह रही कि दूर- दराज से आने वाले श्रद्धालु तेज धूप में कथा स्थल की ओर पैदल ही जाते नजर आए। पंडाल में बैठे श्रद्धालु भी उमसभरी गर्मी से बेहाल नजर आए। मालूम हो कि सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा सिंहेश्वर में गत 21 अप्रैल से श्री शिवपुराण की कथा कर रहे हैं। 27 अप्रैल को श्री शिवपुराण कथा का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...