भागलपुर, अक्टूबर 13 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। पुरैनी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मकदमपुर पंचायत के 04 कोरचक्का टोला से छापेमारी कर एक देसी कट्टा एवं एक गोली के साथ चाचा-भतीजा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चाचा- भतीजा के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।थानाध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि उक्त टोला निवासी रमन मेहता के पुत्र सुजीत कुमार अवैध रूप से देसी कट्टा एवं गोली रखता है। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा छापेमारी कर जब उसके घर की तलाशी ली गई तो सुजीत कुमार द्वारा बताया गया कि वह अपना हथियार अपने चाचा संतोष कुमार को दिया है। पुलिस द्वारा जब संतोष कुमार के घर की तलाशी ली गई तो उसके घर से एक देसी कट्टा एवं एक गोली बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों चाचा-भ...