भागलपुर, जून 16 -- चौसा, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में संभावित बाढ़ से प्रभावित होने वाले इलाकों में जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन कर एसडीआरएफ की टीम के द्वारा बाढ़ से बचाव सहित आपदा - प्रबंधन को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान आमलोगों को बाढ़ से बचाव से संबंधित कई बिंदुओं पर जानकारी दी गई। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम द्वारा अंचलाधिकारी शशिकांत यादव की देखरेख में फुलौत पश्चिमी, फुलौत पूर्वी, लौआलगान पूर्वी तथा लौआलगान पश्चिमी, अरजपुर पश्चिमी तथा चौसा पश्चिमी सहित कई पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि सांप काटने वाले जगह से थोड़ा सा उपर कसंकर कपड़ा या रस्सी बांधने, भोजन नहीं करने व मूवमेंट कम करने की सलाह दी गई। साथ ही झाड़-फूंक के चक...