भागलपुर, मार्च 10 -- कुमारखंड। थाना पुलिस ने अलग-अगल जगह पर छापामारी किया।छापामारी के दौरान वारंटी समेत दो आरोपित को पुलिस गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में गिरफ्तार उक्त दोनों आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने के दरोगा सकलदीप प्रसाद ने थाना क्षेत्र के रहटा वार्ड 8 में छापामारी किया।छापामारी के दौरान मारपीट करने के मामले में फरार चल रहे वारंटी अनिल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं थाना क्षेत्र के केवटगामा वार्ड 11 में शराब के नशे में हंगामा कर रहे शराबी प्रदीप कुमार को अपर थानाध्यक्ष गोपेंद्र कुमार सिंह ने गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...