भागलपुर, अप्रैल 16 -- मधेपुरा। एकेडमिक कैलेंडर प्रभावी रूप से लागू करने लिए बीएनएनयू प्रशासन सख्त नजर आने लगा है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पीजी विभागों में साल भर होने वाले शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों को कैलेंडर के अनुसार संचालित करने का निर्देश दिया गया है। कुलपति प्रो. बीएस झा ने सभी एचओडी से आयोजित होने वाले गतिविधियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजन के लिए विभागों से समन्वय बना कर कार्य करने को कहा है। अन्य गतिविधियों की रुपरेखा भी विश्वविद्यालय को देने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...