भागलपुर, दिसम्बर 22 -- मधेपुरा, निज संवाददाता बिहार की सांस्कृतिक गतिविधियों की छटां बिखेरने के लिए राष्ट्रीय एकता कैंप में शामिल प्रतिभागियों ने असम में कुलपति को सम्मानित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय से दलनायक सह यूभीके कॉलेज कडामा आलमनगर के प्रो. प्रेमनाथ आचार्य के नेतृत्व में छह एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय से चार स्वयंसेवकों की टीम असम प्रदेश के नलवाड़ी स्थित कुमार भास्कर वर्मा संस्कृत पुरातनाध्ययन विश्वविद्यालयम: पहुंचे हुए हैं। इस दौरान बिहार के स्वयंसेवकों ने उस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रहलाद आर्य जोशी को मिथिलांचल का पाग एवं मैथिली पेंटिंग वाला अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि बिहार के स्वयंसेवकों ने सोमवार को आयोजन स्थल पर प्रवेश करन...