भागलपुर, अप्रैल 19 -- पुरैनी । संवाद सूत्र पुरैनी औराय पंचायत आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान परिसर में शनिवार को जिला स्तरीय दो दिवसीय कबीर मत सत्संग आयोजन का समापन हो गया। औराय ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र शर्मा ने किया। समापन के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में प्रयागराज से धर्मेन्द्र साहव, ज्योति केंद्र पूर्णिया से जितेंद्र साहब अयोध्या से श्री परीक्षा साहब नेपाल से विद्यानंद साहब सहित कई साधु संतों में प्रवचन के माध्यम से ईश्वर की भक्ति करने को कहा। इस दौरान पुरुष और महिलाओं की काफी संख्या में भीड़ रही। मुख्य वक्ता धर्मेंद्र साहब ने प्रवचन के माध्यम से कहा कि जैसा कर्म करोगे वैसा फल पाओगे इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अच्छा कर्म करना चाहिए, ईश्वर की भक्ति में रमन...