भागलपुर, जून 7 -- मधेपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में आपासी सद्भाव और भाईचारे के जज्बे के साथ बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। शनिवार को सुबह ईदगाह और मस्जिदों में बकरीद की नजाद अदा की गयी। लोगों के एक- दूसरे के गले लग कर बकरीद की बधाई दी। नमाज अदा कर वापस घर लौटने पर कुर्बानी का दौर शुरू हुआ। ईदगाह पास पहुंच कर दूसरे समुदायों के नेताओं ने भी गले लग कर बकरीद की बधाई दी। बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए ईदगह स्थलों पर पुलिस- प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। मधेपुरा में ईदगाह स्थल पर एएसपी प्रवेंद्र भारती, सदर थाना अध्यक्ष विमलेन्दु कुमार आदि पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...