मधेपुरा, जून 9 -- मधेपुरा, संवाद सूत्र। मुरहो पीएचसी की आशा कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल के डीएस पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले की शिकायत डीएम से करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। दूसरी ओर डीएस डॉ. सचिन कुमार ने आशाओं की शिकायत को बेबुनियाद बताया है। डीएस का कहना है कि आशाओं द्वारा सदर अस्पताल के मरीजों को गुमराह किया जाता है। सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचने वाले मरीजों को गुमराह कर निजी नर्सिंग होम पहुंचाया जाता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरहो के आशा कार्यकर्ताओं ने डीएम को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा है कि मुरहो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से रेफर मरीजों का इलाज करवाने के लिए वे लोग सदर अस्पताल जाती हैं। मरीजों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचने पर डीएस डॉ. सचिन कुमार अकारण आशा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर...