भागलपुर, जून 14 -- बिहारीगंज । निज प्रतिनिधि बिहारीगंज- उदाकिशुनगंज स्टेट हाइवे 91 पर गोरपार में बाढ़ आश्रय स्थल के पास आम बागीचे में शनिवार को एक शव मिला। सूचना पर पुलिस स्थल पर पहुंच कर छानबीन करते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की पहचान नहीं हो पायी। प्रभारी थानाध्यक्ष वीर नारायण सिंह ने बताया कि आम बागीचे से लगभग 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान नहीं हो पायी है और न ही मृत्यु का कारण ही स्पष्ट हो पाया है। स्थानीय लोगों से पता चला कि मृतक विक्षिप्त था। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है। यूडी केस दर्ज किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...