भागलपुर, सितम्बर 30 -- कुमारखंड ,निज संवाददाता। मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के इसराइन खुर्द पंचायत के आदर्श ग्राम खुर्दा करुवैली में सोमवार की रात करीब आठ बजे बिहार के प्रसिद्ध सार्वजनिक युवा शक्ति दुर्गा पूजा महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित खुर्दा महोत्सव का उदघाटन पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। महोत्सव के संरक्षक सह पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और राज्य सभा सांसद रंजीत रंजन के नेतृत्व में आयोजित होने वाले खुर्दा महोत्सव के उदघाटन पर हजारों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष श्यामानंद प्रसाद ने किया। मौके पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि खुर्दा मेला को अब खुर्दा महोत्सव के नाम से देश दुनिया जानेंगे। खुर्दा महोत्सव इंसानियत, सामाजिक सद्भाव और आपसी भाईचारे का संदेश देती है।...