भागलपुर, नवम्बर 17 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर कोडलाही पंचायत के वार्ड 9 कोहबारा गांव में रविवार देर रात करीब 12 बजे अचानक लगी आग में तीन परिवार का आठ घर सहित करीब दस लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग ने स्थानीय उदीश यादव के दो आवासीय व एक गोहाल घर सहित घर में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान चार बकरी भी आग की चपेट में आकर झुलसकर मर गया। वहीं सुदीश यादव के दो आवासीय घर सहित घर में रखे सारा सामान, एक साइकिल, तीन चार पंखा, मोबाइल, खाद का बोरी, चार पांच हजार रुपए नकद जल गया। आग लगने से सात बकरी झुलस कर मर गया। अनिल यादव का दो आवासीय व एक गोहाल घर सहित घर में रखे सारा सामान, मोबाइल सेट, वन एचपी का मोटर जल गया। अचानक लगी आग की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग आए...