भागलपुर, मार्च 9 -- आलमनगर। थाना क्षेत्र के बिषपट्टी पंचायत के खंतर बासा वार्ड एक के घर में शनिवार की रात लगने से डेढ़ लाख रुपए सहित करीब आठ लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। अगलगी के दौरान गैस सिलेंडर फटने से आग बेकाबू हो गई। मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड दस्ता मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड दस्ता ने काफी मशक्कतंके बाद आग पर काबू पाया। तबतक आग में करीब डेढ़ लाख रुपए सहित आठ लाख का सामान जलकर राख हो गया। नुकसान का अनुमान।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...