भागलपुर, फरवरी 28 -- सिंहेश्वर,निज संवाददाता। बाबा नगरी सिंहेश्वर में महाशिवरात्रि मेला में दर्शकों की भारी भीड़ जुट रही है मेले में कई वर्ष बाद सरकारी स्तर पर लगने वाला मीना बाजार लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। मीना बाजार में अद्भुत फल पौधों की प्रदर्शनी लगी हुई है। इसमें सबसे खास छह छह किलो का मुर्गा लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है। साथ ही किसान को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराया जा रहा है। सर्कस और थियेटरों के साथ-साथ कृषि विभाग के मीना बाजार को लोग देखना नहीं भूल रहे हैं । बताया जाता है की मीना बाजार में आकर्षक बनना में जिला कृषि पदाधिकारी रितेश रंजन की महत्वपूर्ण भूमिका है। मेला में उनके दिशा निर्देशन में यह मीना बाजार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...