भागलपुर, जून 14 -- मधेपुरा । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच की जा रही है। डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी तरनजोत सिंह की देखरेख में ईवीएम निर्माता संस्था इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) हैदराबाद के 18 अभियंताओं द्वारा ईवीएम की जांच की जा रही है। प्रथम स्तरीय जांच का कार्य सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्राधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाती है। जिला प्रशासन से जारी अधिकृत सूचना के अनुसार आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में ईसीआईएल हैदराबाद निर्मित ईवीएम का उपयोग किया जा रहा है। प्रथम स्तरीय ईवीएम जांच कार्य के लिए ईसीआईएल द्वारा कुल 18 अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति...