भागलपुर, फरवरी 17 -- कुमारखंड। निज संवाददाता सिंचाई विभाग के द्वारा नहर में समय पर पानी की व्यवस्था करने पर उसका समुचित देखरेख के लिए कर्मी, इंजीनियर और पदाधिकारी के रहने के लिए बनाया गया कोसी काॅलोनी रहटा रामनगर विभागीय उपेक्षा का शिकार हो अतिक्रमण की चपेट में आकर अपने अस्तित्व खोने के कगार पर पहुंच गया है। वर्षों पहले जहां कभी हर समय कर्मचारी, पदाधिकारी और अन्य सिंचाई विभाग के लोगों से कोसी काॅलोनी रहटा रामनगर गुलजार रहा करता था। वहां अब केवल कुछ गरीब लोगों का बसेरा बन कर उनके बच्चे खेलते हुए दिख जाते हैं और खूंटे से बंधे मवेशी नजर आ जाते हैं। काॅलोनी में कई अलग-अलग भवन बने हुए हैं जो खाली पडा है और कुछ भवन में चार पांच गरीब और भूमिहीन परिवार अपना बसेरा बना कर रह रहे हैं। कोसी काॅलोनी रहटा रामनगर में बने भवन सही रख रखाव और देखरेख के अभा...