भागलपुर, अक्टूबर 4 -- कुमारखंड। एक संवाददाता श्रीनगर थाना पुलिस ने शनिवार को अहले सुबह साढ़े सात बजे रामनगर से टिकुलिया जाने वाली सड़क में पोखरिया टोला से पश्चिम पुलिया के पास से सूचना मिलने पर कुछ घंटे पहले जन्म लिए एक अज्ञात नवजात शिशु (बच्ची) का शव बरामद किया। इसकी सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृत शिशु की कोई पहचान नहीं हो पाई। थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना दी कि एक नवजात शिशु का शव पुलिया के पास पड़ा है। तत्काल पुलिस पदाधिकारी व फोर्स को साथ लेकर स्थल पर पहुंचे और कुछ घंटे पहले जन्म लिए एक नवजात बच्ची का शव पुलिया के नीचे से बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि देखने से प्रतीत होता है कि अवैध रूप से जन्म लेने वाले शिशु को गला दबाकर मारकर वहां पर फेंक दिया गया। उन्होंने बताया कि शव क...