भागलपुर, जून 21 -- मधेपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता अन्तर्राष्ट्री योग दिवस के मौके पर शनिवर को जिले में कई स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन किया गया। बड़ी तादाद में लोगों ने शिविर में शामिल होकर योगाभ्यास किया। बीएनएमयू में आयोजित योग शिविर में कुलपति प्रो. बीएस झा समेत कई शिक्षक और कर्मचारी योग शिविर में शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने विभिन्न आसनों का योगाभ्यास किया। वहीं बीएनवी कॉलेज में आयोजित योग शिविर में प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार समेत कई शिक्षकों और कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया। इसके अलावा पतंजलि सहित अन्य संस्थाओं की ओर से भी योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वस्थ रहने के लिए योग को दिनचर्या में शामिल करने की आवश्यकता जतायी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...