भागलपुर, मार्च 8 -- गम्हरिया । एक प्रतिनिधि गम्हरिया प्रखंड के भेलवा पंचायत सरकार भवन परिसर में शनिवार को विश्व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर पंचायत के मुखिया मीना देवी पूर्व मुखिया नरेंद्र यादव, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शुभम कुमार,पंचायत सचिव आकाश कुमार के हाथों दर्जनों महिलाओं को साड़ी देकर सम्मानित किया गया.प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शुभम कुमार ने पंचायत के मुखिया मीना देवी को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. विश्व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शुभम कुमार ने कहा की महिलाओं का सम्मान अवश्य ही करनी चाहिए उन्होंने कहा जब विश्व युद्ध हो रहा था और उस वक्त रसिया में महिलाओं के ऊपर अत्याचार की गई थी महिला एक जुट होकर उस अत्याचार का विरोध किया और अंततः महिला...