भागलपुर, फरवरी 10 -- चौसा, निज संवाददाता। चौसा पूर्वी पंचायत की डबरू व अभिया टोला में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और पथराव की घटना के बाद चौथे दिन सोमवार को भी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस तैनात रही। घटना के बाद से दोनों ही पक्षों के अधिकांश घरों के पुरुष घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं। मालूम हो कि चौसा पूर्वी पंचायत की अभिया टोला चौक पर पान की एक दुकान पर शुक्रवार को डबरू टोला के कुछ लोग पान और गुटखा खरीदने पहुंचे थे। रुपए के लेनदेन के दौरान दुकानदार और ग्राहक के बीच हुए विवाद को लेकर दोनों टोला के लोग आपने - सामने हो गए थे। दोनों टोला के लोगों के बीच मारपीट और पथराव हुआ था। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों के साथ भी मारपीट की गयी थी। तीन एसआई सहित छह पुलिसकर्मी मारपीट और पथराव में घायल हो गए थे। घटना के बाद से ही एहतियात के तौर पर दोनों ...