भागलपुर, जुलाई 6 -- कुमारखंड। खेल विभाग, शिक्षा विभाग व राज्य खेल प्राधिकरण के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 8 जुलाई के बीच किया जाना है। इस संबंध में प्रभारी बीईओ किशोर भास्कर ने बताया कि बीडीओ के नेतृत्व में प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन पानी टंकी खेल मैदान परिसर में 7 व 8 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर इस प्रतियोगिता को दो दिन में करने का निर्णय लिया गया और इसको लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार को विधिवत उदघाटन के साथ दो दिन में प्रतियोगिता संपन्न कराया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 22 से 24 मई के बीच संकुल स्तर पर संपन्न हुई मशाल प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी प्रखंड स्तर पर आयोजित होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता ...