भागलपुर, जून 22 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। पुरैनी पुलिस कुख्यात अपराधी केशव यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया । उप-महानिरीक्षक कोशी क्षेत्र सहरसा के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक मधेपुरा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा था। मानवीय सूचना के आधार पर शनिवार की देर रात वाहन चेकिंग करने के दौरान पुरैनी पुलिस पदाधिकारी एवं एसटीएफ टीम के द्वारा थाना क्षेत्र बघरा गांव के समीप बाबा विशु स्थान के पास से केशव यादव (27) को गिरफ्तार कर लिया गया। वे अभियुक्त फरार चल रहे थे। जांच के दौरान बैग में से एक लोडेड देशी कट्टा एवं कारतूस के साथ बरामद किया गया। जिसे विधिवत जप्त किया गया। कागजी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी अपराधी की पहचान गणेशपुर पंचायत वार...