भागलपुर, जुलाई 3 -- चौसा, निज संवाददाता। मोरसंडा पंचायत के अमनी बासा में बलोरा घाट के घघड़ी नदी के पास लगभग दो दर्जन से अधिक घरों पर कटाव का खतरा मंडराने लगा है। इस घघड़ी नदी में करीब दो साल से अधिक दिनो से हो रही लगातार कटाव के कारण लगभग पचास एकड़ किसानों के उपजाऊ जमीन कोशी में विलीन हो चुकी है। हालांकि घरो पर कटाव की मंडराने वाली खतरे को देखते हुए पीड़ित परिवारो ने अपना-अपना घर दुवार को खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाना भी शुरू दिए है। पीड़ित मोरसंडा पंचायत के वार्ड 12 के अमनी बासा के रहने वाले अजय मुनी, दिनेश मुनी, मनोज मुनी, दहोगा देवी, सकुनतला देवी, फोकल देवी ने कहा कि घघड़ी नदी में लगातार दो वर्षो से कटाव जारी है। इस कटाव में करीब पचास एकड़ उपजाऊ जमीन कोशी नदी में विलीन हो चुकी है। शरूफ मुनी, बमबम मुनी, संतोष मुनी, कैलाश मुनी, लुटन म...