भागलपुर, जून 29 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। अरार थाना पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्त को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। मौके से बिना नंबर के पल्सर बाइक को जब्त किया गया है। आरोपी राजदीप कुमार पस्तपार थाना क्षेत्र के भद्दी फाड़ी टोला का रहने वाला है। उसके साथ गिरफ्त में आया बाइक सवार पस्तपार थाना क्षेत्र के सुरमाहा गांव का रहने वाला है। पता चला कि रविवार को दिन में गश्ती के दौरान पुलिस अरार घाट पुल के समीप वाहन जांच कर रही थी। उसी दौरान काले रंग के बिना नंबर के पल्सर 220 बाइक पर सवार दो युवकों पर नजर पड़ी। पुलिस बलों को देखते ही दोनों बाइक घुमा कर भागना चाहा। लेकिन पुलिस बलों की तत्परता से दोनों पकड़ में आ गया। तलाशी के क्रम में एक अभियुक्त के पास से सफेद रंग के पॉलीथिन की दो छोटे थैलियों में बंद भूरे रंग का पदार्थ बरामद हुआ।...