भागलपुर, अगस्त 21 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के औराय पंचायत मुस्लिम टोला के दो श्रमिकों की बुधवार को दिल्ली में मौत होने की खबर मिलने के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। परिजन अब शव घर पहुंचने के इंतजार में हैं। औराय पंचायत के वार्ड 11 निवासी दो मजदूर की मौत दिल्ली के दरियागंज में बुधवार की दोपहर तीन मंजिला इमारत ढहने से मौत हो गई थी। गुरूवार की देर शाम तक शव घर पहुंचने की बात कही जा रही है। हालाकि की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों एक ही परिवार के सदस्य थे। घटना के बारे में बताया है कि पुरैनी थाना क्षेत्र के औराय पंचायत के वार्ड 11 मुस्लिम टोला निवासी मो. मुसरफ़ के पुत्र मो. जुबेर (28) और उसी परिवार के मो. सिराज के पुत्र मो तौकीर( 25) दस दिन पूर्व ही मजदूरी करने दिल्ली गया था। वहां एक पुराने एवं जर्जर तीन म...