अररिया, अप्रैल 29 -- शंकरपुर। दुर्गा मंदिर परिसर में प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जन आक्रोश चौपाल एवं हर घर झंडा अभियान की तैयारी को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बैठक आयोजित किया गया अब शंकरपुर प्रखंड के वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने भाग ली और कई अहम मुद्दा पर चर्चा की गई। भाग लेने वाले कांग्रेस जनौ की उपस्थिति निशांत यादव प्रदेश उपाध्यक्ष NSUI बिहार, संदीप कुमार सुनील कुमार अर्जुन यादव जनार्दन यादव जैसस राजा प्रदीप यादव बबलू शाह हीरालाल ऋषि देव मोहम्मद मिनतुला ओमप्रकाश दास राजेश यादव रंजीत सादा अरुण कुमार सेंटु यादव जयकुमार शाह बिजेंद्र यादव मोहम्मद आदिल सत्यम कुमार संतोष कुमार घनश्याम पासवान सुरेश पंडित एवं सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...