अररिया, अप्रैल 29 -- मधेपुरा। आलमनगर प्रखंड की एक पूर्व मुखिया के पति की हत्या मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद थम गई है। हत्याकांड में दो नामजद सहित चार - पांच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। मालूम हो कि रतवारा थाना क्षेत्र के सोनामुखी बाजार में बुधवार की रात गंगापुर पंचायत की पूर्व मुखिया के पति संजय कुमार भगत उर्फ बमबम भगत (50 वर्ष) की गए बुधवार की रात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शर्मा ने बताया कि हत्याकांड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों को गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है। अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...