भागलपुर, मार्च 19 -- मधेपुरा। आलमनगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने गोली मार कर एक युवक की हत्या कर दी। बुधवार को सुबह युवक का शव बरामद होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पत्नी और सास को मृतक के पिता के आरोप पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मृतक उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बुधमा पंचायत अंतर्गत बैजनाथपुर गांव का रहने वाला है। मृतक का ससुराल आलमनगर थाना क्षेत्र के गनियारी गांव में बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...