अररिया, नवम्बर 18 -- कुमारखंड, निज संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभा भवन में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी एएनएम मौजूद थी। मौके पर प्रभारी डॉ वरुण कुमार ने कहा कि सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के अनुसार सभी एएनएम अपने पोषक क्षेत्र अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र पर साप्ताहिक टीकाकरण के दौरान खसरा और रूबेला (एमआर) का टीका लगाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस निर्देश का हर हाल में पालन किया जाना है। प्रभारी ने सभी एएनएम को निर्देश देते हुए कहा कि 17 नवंबर से दो दिसंबर तक खसरा रुबैला टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जो सोमवार से निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार सत्र स्थल पर एमआर वन व टू तथा एमआर वन के छूटे हुए बच्चों को टीका लगाया जा रहा है। उन्हो...