भागलपुर, जून 12 -- बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि। मादक पदार्थ का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध विशेष समकालीन अभियान के तहत पुलिस ने बभनगामा में छापेमारी कर स्मैक के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया। साथ ही स्मैक और पौने तीन लाख से भी अधिक नकदी, एक चारपहिया और दो दोपहिया वाहन के साथ नशा के अवैध कारोबार में लिप्त तीन कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष अमित रंजन को दिनांक 11जून 2025 को दिन के लगभग एक बजे गुप्त सुचना मिली की ग्राम बभनगामा में अंकित रजक एवं मुकेश रजक दोनों पिता योगेन्द्र रजक के घर पर एक लाल रंग के आल्टो कार से कुछ स्मैक कारोबारी आये हुए है एवं घर के अन्दर अवैध रूप से स्मैक का व्यापार चल रहा है। सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक मधेपुरा संदीप कुमार सिंह के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज अविनाश कुमार के नेतृत्व ...