अररिया, दिसम्बर 9 -- मधेपरा। संवाद सूत्र शहर के वार्ड 26 गरीब टोला टापरा मुहल्ले में स्ट्रीट लाइट नहीं रहने के कारण रात में पूरे मोहल्ले में अंधेरा कायम हो जाता है। जिससे मुहल्ले में मोहल्लेवासियों को रात के अंधेरे में घर से निकलना मुश्किल हो गया है। मुहल्ले वासी मिंटू कुमार मेनन, जागो यादव ने बताया कि करीब एक साल से मुहल्ले में स्ट्रीट लाइट नहीं रहने के कारण मुहल्ले में रात के समय भय का माहौल रहता है। रात के समय अंधेरे होने के कारण कई घरों में चोरी भी हुई है। बाजार से आते समय अंधेरे में सांप, कुत्ता और चोरों का भय बना रहता है। बताया गया कि वार्ड 26 में एक साल पहले स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत नगर परिषद को किया गया था। जिसके बाद कई लाइट ठीक कराने के नाम पर खोला तो गया लेकिन फिर से नहीं लगाया गया। बताया गया कि शिवो यादव के घर से पूरब आ...