भागलपुर, फरवरी 2 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिध शहर के चंद्रमणि कन्या मध्य विद्यालय परिसर में शनिवार की देर शाम विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीते शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुरलीगंज कुमार गुणानंद सिंह सेवानिवृत्त हो गए। वहीं विभागीय निर्देशानुसार मुरलीगंज के नए बीईओ के रूप में रमेश चंद्र रमन को प्रदभार दिया गया है। विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन शिक्षक पप्पू कुमार ने किया तथा मंच का संचालन पूनम शर्मा और राजेश कुमार कर रहे थे। चंद्रमणि कन्या मध्य विद्यालय के एचएम योगेश्वर प्रसाद यादव ने सेवानिवृत बीईओ कुमार गुणांनद सिंह को बुके, शॉल व पाग पहनाकर सम्मानित किया। वहीं शहर के कई निजी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा भी गमला में लगा पौधा देकर गुणानंद सिंह का सम्मान किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने बीईओ कुमार गुणानंद...