भागलपुर, जुलाई 13 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मधुकरचक भित्ता टोला में गत शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी की घटना में सिताबी ऋषिदेव के हत्याकांड में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। हत्याकांड के बाद एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। इस छापेमारी टीम में एसडीपीओ अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष अमित रंजन, पुअनि वीर नारायण सिंह, युगल किशोर राय, धर्मेंद्र कुमार सिंह, सिपाही निरज कुमार, गुड्डू कुमार एवं जिला अधिसूचना इकाई की टीम को शामिल किया गया था। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर महज चौबीस घंटे के अंदर मास्टरमाइंड शातिर अपराधी नकुल यादव को हथियार व जिंदा कारतूस के साथ बिहारी...