भागलपुर, मार्च 19 -- चौसा, निज संवाददाता। ब्लॉक सभागार में बुधवार से सामाजिक सुरक्षा पर विभिन्न समस्या को लेकर शिविर शुभारंभ किया गया। शिविर का आयोजन आगामी 28 मार्च तक चलेगी। बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक ने कहा कि जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, मधेपुरा आदेश के आलोक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के नये पात्र लाभुकों से आवेदन की प्राप्ति, पेंशनधारियों के शिकायत का निवारण (खाता बन्द होने, पेंशन लंबित होने, नाम में भिन्नता), आधार सिडिंग, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन और बिहार निःशक्तता पेंशन योजना के पेंशनधारियों का बीपीएल प्राप्त करना, मृत पेंशनधारियों की मृत्यु संबंधी सूचना प्राप्त कर पेंशन बंद करवाना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभयोजना, मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभयोजना एवं कबीर अन्त्येष्टि अनुदान योजना अन्तर्गत पात्रता रखने वाले लाभुकों का आवेदन प्र...