भागलपुर, जुलाई 10 -- शंकरपुर। बाल विकास परियोजना शंकरपुर अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत पहली बार नई दर से पेंशन की राशि अंतरण से संबंधित 11 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम की जानकारी सभी पेंशन धारियों तक पहुंचाने के लिए गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी स्वाति कुमारी द्वारा बताया गया की 11 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के होने वाले अभिभाषण कार्यक्रम के बारे में वार्ड स्तर तक सेविका द्वारा गृह भर्मण के माध्यम से सभी पेंशन धारियों जागरूक करते हुए माननीय मुख्यमंत्री महोदय के सन्देश पहुंचाया जा रहा है. साथ ही सभी पेंशन धारियों से 11 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आँगनबारी पर आने हेतु अनुरोध किया जा रहा है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक अमन कुमार ...