भागलपुर, जुलाई 6 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। कुमारखंड व श्रीनगर थाना परिसर में रविवार को साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। परेड के दौरान कुमारखंड थानाध्यक्ष पंकज कुमार व श्रीनगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने सबसे पहले सभी ग्रामीण पुलिस के साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया और उसके बाद सभी ग्रामीण पुलिस से उनके क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया। थानाध्यक्ष ने बारी-बारी से सभी ग्रामीण पुलिस से उनके क्षेत्र में अपराध की स्थिति, आपराधिक गतिविधियों और अन्य आवश्यक जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी ग्रामीण पुलिस को मुहर्रम को लेकर अपने क्षेत्र में पूरी तरह से मुस्तैद होकर ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम संपन्न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने सभी ग्रामीण पुलिस को ड्यूटी पर ...